दमोह के कुम्हारी गांव में संचालित जैनम विद्यापीठ स्कूल में रखी पानी की टंकी का पानी पीने के बाद अचानक बच्चों को उल्टियां और चक्कर आने लगे। बीमार बच्चों की मानें तो पानी की टँकी में मरी हुई छिपकली पड़ी हुई थी ,लंच के बाद बच्चो ने जैसे ही पानी पिया वह बीमार हो गए इधर अपनी लापरवाही छिपाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने पुलिस और परिजनों के पँहुचने से पहले ही टँकी साफ कर दी। बच्चो की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर कुम्हारी थाना प्रभारी बी एस ठाकुर ने तत्काल 108 वाहन की मदद से सभी बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया जंहा उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पूरे मामलेपर स्कूल प्रबंधन अब कुछ भी कहने से बच रहा है।