देखी नहीं गई छोटे भाई बहनों की भूख, भगवान के घर से चुराए 250 रु.

मंदिर की दानपेटी से रूपए चुराती इस बच्ची को देखकर अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि ये चोर है तो. आप गलत हैं. 12 साल की इस बच्ची ने जो काम किया वो चोरी है. लेकिन नीयत चोरी की नहीं बल्कि भूख से बिलखते अपने छोटे भाई बहनों का पेट भरने की है. ये फुटेज सागर के रहली गांव के एक मंदिर का है. जहां से इस बच्ची ने दानपेटी से सिर्फ 250 रूपए चोरी किए. और वजह सुनकर तो शायद आपका दिल भी पसीज जाएगा. दरअसल इस बच्ची ने चक्की पर आटा पिसवाने दिया था, पर बदकिस्मती ये कि वहां से आटा ही चोरी हो गया. मजूरी करके पाई पाई जोड़ने वाले पिता की डांट के डर से बेटी ने ये हिमाकत कर डाली. भूख और गरीबी से बेबस बच्ची इस बात से अनजान थी कि मंदिर में सीसीटीवी लगा है. रहली के एसडीओपी अनुराग पांडेय की जानकारी में जब ये घटना आई. तो उन्होंने बच्ची की सजा खत्म होने के बाद उसकी पढ़ाई और परिवार का खर्च खुद वहन करने की जिम्मेदारी ली. फिलहाल बच्ची को शहडोल में बालिका सुधार गृह भेज दिया गया है. भूख से लड़ती मासूम की इस बेबसी पर सीएम हाउस ने भी संज्ञान लिया है. और बच्ची को एक लाख की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. न्यूज लाइव एमपी डेस्क

(Visited 113 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT