प्रदेश के सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का कार्यालय अभी नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है… इसी के चलते बिल्डिंग के परिसर मैं रखे सरकारी कंडम वाहनों को कार्यालय के ही कुछ कर्मचारियों ने जुआ का अडडा बना लिया है… हमारे चैनल के केमरामेन ने स्टिंग के दौरान सभी कर्मचारियों को सरकारी वाहन में जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा… और कैमरे मैं कैद कर लिया… कैमरे को देखते ही कई कर्मचारी अपना चेहरा छिपाते हुए भागते दिखे… तो कई गाड़ी के पीछे का गेट खोलकर फरार हो गए… और वाहन मैं ताश की गड्डी को भी कैद किया… साथ ही कई लोग अपने जूते चप्पल भी छोड़कर फरार हो गए… और कई कर्मचारी अपने दुपहिया वाहन के साथ भी फरार हो गए… पहले भी ऐसे ही कई मामले सामने आते रहे है लेकिन अधिकरियों द्वारा कड़ी कार्यवाही की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है…. न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट