आपने अक्सर सुना होगा कि स्कूल में टीचर स्टूडेंट्स को मुर्गा बनाते हैं लेकिन बड़वानी में एक टीचर ने लड़कों को लड़की बना दिया। पाटी ब्लाक के ग्राम ठेंगच्या में तुलसीराम कोचले नामक शिक्षक ने छात्राओं को बांटने के लिए आई ड्रेस को लड़कों को पहना दिया। गांव वालों ने मोबाइल पर शराबी शिक्षक का ये कारनामा शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब देखना है शिक्षा विभाग इस शराबी शिक्षक पर क्या कार्रवाई करता है।