दिल्ली में पीएम मोदी की भतीजी भी सेफ नहीं. पहुंचते ही हुईं लूट का शिकार

दिल्ली में अब बस यही होना बाकी रह गया था. क्राइम के मामले में काफी आगे बढ़ चुकी देश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की भतीजी भी सुरक्षित नहीं है. अमृतसर से सुबह दिल्ली आईं मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी झपटमारी का शिकार हो गईं. वो रूकन् के लिए गुजराती समाज भवन पहुंची. गेट के सामने वो जैसे ही ऑटो से उतरीं दो बदमाश उनके हाथ से पर्स झपट कर भाग निकले. उनके पर्स में उस वक्त 56 हजार रूपए कैश, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज रखे थे. पीएम की भतीजी के साथ हुई ये घटना कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है.

(Visited 81 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT