देवास आबकारी विभाग को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब विभाग ने रसूलपुर बायपास पर तलाशी के दौरान लोडिंग वाहन में भरी 30 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की… गाड़ी से 155 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त हुई है… शराब को अगरबत्ती के बॉक्सों के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था… गाड़ी इंदौर से असम की ओर जा रही थी तभी तलाशी अभियान के दौरान गाड़ी को पकड़ा… पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 लाख बताई जा रही है…न्यूजलाइवएमपी के लिए देवास से रईस पठान की रिपोर्ट