देवास में धड़ल्ले से चल रहा काला कारोबार

देवास में नवागत सीएसपी अनिलसिंह राठौर को ढाबों पर नकली डामर बनाने की जानकारी मिली तो उन्होंने एक स्पेशल टीम गठित की। इस टीम ने भोपाल रोड और इंदौर बायपास स्थित दो ढाबों पर दबिश देकर बड़े तादाद में डामर के ड्रम और टैंकर सहित डामर मिक्सिंग की मशीन आदि सामान जप्त किया है। आपको बता दें भोपाल रोड और इंदौर बायपास पर स्थित वनदेवी रेस्टोरेंट और साई दरबार ढाबे पर काफी अरसे से नकली डामर का काला कारोबार संचालित किया जा रहा था। CSP अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में ASI शकील कुरैशी, देवेंद्र, रवि, धर्मराज सहित टीम ने इन ढाबों पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से बड़ी तादाद में डामर के ड्रम मिक्सिंग मशीन और टैंकर सहित लाखों रुपए का माल जप्त किया है। पुलिस के मुताबिक डामर के इस काले कारोबार में आरोपियों की लंबी चेन काम करती है। जिसमें हाईवे से निकलने वाले टैंकरों के चालक के अलावा केमिकल से भरे टैंकरों के चालक और ढाबा संचालक सहित कई लोग शामिल होते हैं। ये लोग नकली डामर बनाने से लेकर उसकी सप्लाई तक का जिम्मा उठाते है। पुलिस इस पूरी चेन के लिंक तलाशने में जुट गई है।

(Visited 135 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT