MP के पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के इलाके देवास में नदी पार करने के लिए गांव के लोग जान हथेली पर रखकर एक रस्सी पर सर्कस करते हुए निकलते हैं। ये नजारा है देवास की सोनकच्छ तहसील के ग्राम बेराखेड़ी का। यहां का हर व्यक्ति सर्कस के नट की तरह एक रस्सी पर पैर रखकर और ऊपर बंधी दूसरी रस्सी को हाथ में पकड़कर नदी पार करने के लिए मजबूर है। अगर साथ में कोई बच्चा या सामान है तो फिर करतब कुछ ज्यादा ही जोखिम भरा हो जाता है। एक पतली सी रस्सी को नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर बांध दिया गया है और लोग उस पर बाजीगरी दिखाते हुए नदी पार करते हैं। कई बार तो एक साथ दो लोग भी पार करने लगते हैं तब लगता है कि अब ये रस्सी टूटी और कोई न कोई उफनते पानी में समया। प्रदेश में अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के सरकारी दावों की पोल यहां खुलती नजर आती है।