इंदौर अहमदाबाद रोड पर पुलिस के चालान से बचने के लिए एक ट्राला चालक ने रॉन्ग साइड से आकर स्कूल मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक में सवार एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। ये सभी बच्चे आइडियल पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी चालानी कार्रवाई कर रहे थे और उससे बचने के लिए ट्राला चालक ने अपना वाहन रॉन्ग साइड में घुसा दिया और लापरवाही से चलाते हुए स्कूल वाहन को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तुरंत घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे से गुस्साए गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर जाम लगा दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए SP ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।