धार जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। जिले के कई गांवों में बारिश के कारण सड़कों और बस्तियों में पानी भर गया है औऱ जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। नदियों और नालों पर बने रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है लेकिन वाहन चालक भी इनके ऊपर से वाहन निकालने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उमरबन के पास सामने आया है जहां पर धामनोद से सीमेंट और सरिया लेकर सांकलदा जा रहा ट्रक खुज नदी के रपटे पर फंस गया। पानी का बहाव तेज होता देख ड्राइवर तो ट्रक से उतर कर किनारे आ गया लेकिन ट्रक पानी के तेज बहाव में पलट गया और नदी में बह गया। वहीं धार जिले की धरमपुरी तहसील के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। सरदार सरोवर के बैक वाटर के कारण इन गांवों में पानी भर गया है।
धार से पंकज शर्मा की रिपोर्ट