ओमकारेश्वर में
एक ब्रिज के निर्माण में लगे डंपर ने 3 जिंदगियों को मौत के घाट उतार दिया। डंपर के चालक की लापरवाही से वाहन अनियंत्रित होकर ब्रिज के चौकीदार के घर मे घुस गया। जहां चौकीदार की पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे सो रहे थे। डंफर के घर में घुसने से घर में सो रहे तीनो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सन्नाटा सा छा गया। सूचना के बाद टीआई जगदीश चंद्र पाटीदार भी मौके पर पहुंचे। और तीनों को अस्पताल भिजवाया। लेकिन डॉक्टरो ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। खबर लगते ही एसडीओपी घनश्याम बामनिया भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।