गंजबासौदा में कई दिनों से वाहन चोरियां बड़त जा रही है…… जिसे लेकर मालवा यूथ क्लब ने शनिवार को एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा….पिछले कई महीनों से बड़ रही दो पहिया वाहन चोरियों के कारण नगर में लोग आए दिन परेशान हो रहे है……साथ ही उन्होनें कहा की पुलिस चोरों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है…..जानकारी मिली है की नगर में एक दर्जन से ज्यादा कैमरे बंद पड़े हुए है जिसके कारण चोर आसानी ने वाहनों पर हाथ साफ कर जाते है…..वहीं लोगो का कहना है की प्रशासन इन चोरीयों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है…….जिससे दिन ब दिन यह चोरीयां बड़ती जा रही है।