नसरूल्लागंज के लाडकुई में गांधी जी का जन्मदिन ग्राम पंचायत में मनाया गया…. इस दौरान एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा जमकर हल्ला मचाया…. वहीं ग्रामीणों ने सहायक सेक्रेटरी पर मनरेगा की राशि मे हेराफेरी करने व सरपंच पर भेदभाव करने का लगाया आरोप…. ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच हमारे साथ भेदभाव कर रहा है…. अपने समर्थकों को शौचालय और आवास दिए जा रहे हैं…. वही गांव में आवास कर के नाम पर राशि वसूली जा रही है…. न्यूजलाइव के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट