रतलाम में दो मनचलों की एक युवती और ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर जमकर धुनाई कर दी… पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को छुड़ाकर थाने लाई…. युवती के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया….छेड़छाड़ से तंग आकर जब युवकों ने गंदे इशारे किए तो युवती ने शोर मचा दिया… इसके बाद गांव के लोग वहां पर एकत्रित हो गए और उन्होंने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया…. इस दौरान एक युवक मौके से भाग गया…. ग्रामीणों ने सुनील और लाल सिंह को पकड़ लिया….प्रवीण नामक युवक मौके से भाग गया….जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को खंभे से बांध दिया…. और युवती ने चप्पल से दोनों मनचलों की जमकर धुनाई करी…. इस दौरान ग्रामीणों ने भी मनचलों को पीटा…. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनचलों को हिरासत में लिया…. युवती के बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है… न्यूजलाइवएमपी के लिए रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट