गुलाबी गैंग की तर्ज पर अब नारंगी गैंग, नर्मदा की सफाई और नशा मुक्ति का संकल्प

मां नर्मदा के आसपास स्वच्छता बनाने के लिए सभी महिलाओं को एक साथ आगे आना होगा। साथ में आजकल बुराई की जड़ नशे को भी समाप्त करना कि हमारा लक्ष्य है। यह बात नर्मदा स्वच्छता एवं नशा मुक्ति अभियान की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला निमोदा ने ओंकारेश्वर के नागर घाट पर हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहे। प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं से आह्वान किया कि आप किसी के बहकावे में नहीं आवे। साथ ही इस कार्य के लिए कोई किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाता है। आप महीने में एक बार अवश्य नर्मदा किनारे पहुंचकर घाटों की सफाई करने के साथ ही नर्मदा के स्वच्छ जल के लिए प्रयास करेंगे। इस दौरान करीब 5000 से अधिक महिलाओं ने नर्मदा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस दौरान आयोजन में भगवान कनोजे राहुल गांगले कोमल बाई भालसे तुलसीराम गोखले नवलबाई गांगले संतोष कनोजे भूवानी बाई गोखले हीराबाई विलबे गणेश राम सहित हजारों महिला एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। आयोजन के समापन के बाद सभी महिलाओं ने नर्मदा के अभय घाट नागर घाट एवं झूला पुल स्थित घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। अंत मे भंडारे का साथ आयोजन सम्पन हुआ।

(Visited 87 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT