ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस पर खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर अलर्ट जारी कर दिया है… स्टेशन पर चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है… साथ ही एयरवेज स्टेशन के आसपास की कालोनियों में रहने वाले मकान मालिक और किराएदारो के आईडी प्रूफ पुलिस को देने के निर्देश जारी कर दिए हैं… बताया जा रहा है आतंकी ठिकानों पर हवाई कार्रवाई में महाराजपुरा हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमान की भूमिका उजागर होने के बाद आतंकी संगठन महाराजपुरा एयरवेज और अन्य एयरवेज को टारगेट पर रखा है… सूत्रों की माने दुश्मन देशों की खुफिया एजेंसियों ने अपनी स्लीपर सेल इन हवाई अड्डों के आसपास की जानकारी एकत्रित करने के लिए सक्रिय कर दिए हैं… इसी को लेकर देश की खुफिया एजेंसियों ने निर्देश के बाद महाराजपुरा एयरवेज पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है… वही ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि एयरवेज स्टेशन की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है… और इसके आसपास की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों पर गांव से आने वाले मेहमान और किरायेदारों पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है… बीट प्रभारियों को चिन्हित कालोनियों में नए आने वाले मेहमानों की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं… साथ ही स्टेशन के चारों तरफ 100 मीटर की दूरी के अंदर न आने के लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं.0.. गौरतलब है कि महाराजपुरा एयरबेस स्टेशन पर पूर्व में भी जासूसी की कोशिश की गई थी… जिसमें दो आरोपी पकड़े गए थे पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पाकिस्तानी जासूस था…. न्यूजलाइवएमपी के लिए ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट