मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में मिलावटी और दूषित खाद्य सामग्री के खिलाफ मजिस्ट्रेट मानवेंद्र प्रताप सिंह की अगुआई में नगर निगम खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की गई। इस मुहिम में मिलावटी मावा पनीर और नूडल्स दूषित सब्जियों को मौके पर ही नष्ट किया गया वहीं रेस्टोरेंट और होटलों पर जांच के दौरान मिलावटी या दूषित सामग्री पाई जाने पर जुर्माना भी किया गया। जानकारी के मुताबिक शहर के पांच प्रतिष्ठानों पर पाँच से दस हजार रूपये का जुर्माना किया गया है।