हिम्मत तो देखो लौंडे की, फर्जी कलेक्टर बन एसपी को खिला रहा मिठाई

खुद को बैतूल में अपर कलेक्टर बताने वाले एक शातिर जालसाज को उस समय पकड़ लिया गया…. जब वह जबलपुर पुलिस एसपी अमित सिंह को मिठाई खिलाने आया… दरअसल इस शातिर ने आज एसपी को कॉल किया और कहा कि मैं राकेश कुमार बोल रहा हूं… मैं सिंगरौली का रहने वाला हूं और मेरा सिलेक्शन आईएएस में हो गया है, मैं आपसे मिलना चाहता हूं… जिसके बाद वह एसपी को मिठाई खिलाने के लिए उनके कार्यालय पहुंचा… जहां उसने सर्टिफिकेट भी पुलिस कप्तान को दिखा दिए… इस दौरान जब कप्तान ने उससे पूछताछ की तो उसकी पोल खुल गई… वह कोई भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाया… जिसके बाद शक होने पर उसे पकड़ लिया गया… और जब पड़ताल की गई तो एक के बाद एक कई चौंकाने वाले राज खुलते गए…. आपकों बता दें कि पकड़ा गया यह ठग खुद को अपर कलेक्टर बताकर लोगों की नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ऐंठा करता था…. पकड़े गए फर्जी अपर कलेक्टर से पुलिस अब सघन पूछताछ कर रही है… वहीं उसके कब्जे से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं… पुलिस की टीम अब यह पता लगाने में लगी हुई है कि उसने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है… न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट

(Visited 176 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT