एमपी में फैला हुस्न का जाल, नेता और अफसर बेहाल

मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामले में परत दर परत राज खुलते जा रहे हैं…. सबसे पहले हनीट्रेप की शिकायत के बाद 5 आईएएस और तीन एडीजी रेंक के आफिसर से शुरू हुई कहानी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं तक पहुंच गई… लेकिन जैसे-जैसे मामले की जांच बढ़ती जा रही है…. चाैंकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं… हनीट्रैप मामले की जांच करने वाली टीम ने बकायदा एक मेल आईडी जारी करके उससे जुडी इनफर्मेशन मंगाई है….. हनीट्रैप मामले में तीन हार्ड डिस्क भी बरामद हुई हैं…. जिसमें कई सारे नेताओं और नौकरशाहों के वीडियो होने की बात सामने आ रही है… बड़ी बात ये है कि इसके तार बाॅलीवुड की बी ग्रेड हीरोइनों से तक जुड़े हैं… जांच में खुलासा हुआ है कि ये हीरोइनें नेताओं और अफसरों के शौक पूरे करने आया करती थीं…. और मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो और चैट से पता चला कि ये लोग देर रात कर मंत्रियों और अफसरों के फोन पर अश्लील चैट भी किया करती थीं…. मामले की आरोपी आरती दयाल के मुताबिक उसने अपने फ्लैट में कई गुप्त कैमरे लगा रखे थे….. आरती ने माना कि वो इन अफसरों के लिए कार्लगर्ल बुलाने और शराब-शबाब की महफिल सजाने का काम करती थी….. इस दौरान सेक्स के वीडियो बना लिए जाते थे और फिर रसूखदारों से मोटी रकम वसूली जाती थी…

(Visited 308 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT