इंदौर विकास प्राधिकरण IDA का सब इंजीनियर निकला करोड़पति

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विकास प्राधिकरण के सब इंजीनियर के घर छापे में करोड़ों की संपत्ति की खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार को सब-इंजीनियर गजानंद पाटीदार के 8 ठिखानों पर एक साथ धावा बोला। स्कीम 78 के मकान के साथ ही पाटीदार के रिश्तेदारों के घर भी छापामार कार्रवाई की गई। शुरूआती दौर की कार्रवाई में ही 25 लाख रुपए से ज्यादा नगदी, सोने चांदी की ज्वेलरी और कई प्लाट और जमीनों के कागजात मिले हैं। गजानंद पाटीदार INDORE DEVELOPMENT AUTHORITY में प्लानिंग शाखा में पदस्थ हैं। लोकायुक्त की टीम ने गजानंद के बड़े भाई बिल्डर रमेश चंद्र पाटीदार के यहां भी छापा मारकर प्रॉपर्टी के दस्तावेज जप्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक गजानंद नौकरी के साथ ही अपने भाई के कारोबार में भी पार्टनर है। प्लालिंग शाखा में होने की वजह से इन्होंने जमीन और बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में मोटी कमाई की है। फिलहाल लोकायुक्त की जांच जारी है और अभी और भी खुलासा होने की संभावना है।

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT