मध्यप्रदेश की आंगनवाड़ियों में नन्हे मुन्ने बच्चों को मिलावटी दूध दिया जा रहा है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है। इमरती देवी सुमन ने माना है कि आंगनवाड़ियों में भी मिलावटी दूध सप्लाई किया जा रहा है। अब इस दूध से बच्चों को बचाने के लिए इसकी जांच की जाएगी। इमरती देवी का कहना है कि आंगनवाड़ियों में दूध इसी इलाके से जाता है ऐसे में स्वाभाविक है कि जब अंचल में मिलावटी दूध का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है तो यही दूध आंगनबाड़ियों तक पहुंच रहा है।आंगनवाड़ी पर पहुंचने वाले दूध से बच्चों को पोषण आहार के तौर पर खीर खिलाई जाती है।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक है इसीलिए आने वाले समय में इन मिलावट खोर ऊपर पूरी तरीके से लगाम लगाने का काम जारी है।जब यह दूध बंद हो जाएगा तो आंगनवाड़ियों में अच्छा दूध पहुंचने लगेगा ।इसके साथ ही जो गाय आवारा घूम रही हैं उनको भी मालिक मिल जाएंगे और लोग गोपालन करके अपना दूध उत्पादन करने लगेंगे।