मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर इनकम टैक्स के छापे और इंदौर और भोपाल में मिले करोड़ो रुपयों के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंदौर के राजबाड़े पर प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ का मुखौटा पहने व्यक्तियों पर नोट फेंके। इन कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ और राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के खिलाफ चोर और दलाल के नारे लगाए। इन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 500 ओर दो हजार के नकली नोट उड़ाए । हालांकि जानकारी के मुताबिक इस प्रदर्शन की परमीशन नहीं ली गई थी इसलिए इनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत भी दर्ज की गई है।