इंदौर में प्रेस की आजादी पर कमलनाथ का अघोषित अपातकॉल
हनीट्रैप हुयीं राज्य सरकार.
मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रकाशित होने वाले संध्या दैनिक लोकस्वामी समाचार पत्र के द्वारा लगातार हनीट्रैप मामले में सफेदपोशों के काले कारनामो को उजागर किये जाने से बौखलाई कमलनाथ की कांग्रेस सरकार..
समूचे प्रशासनिक तंत्र ने झोंकी अखबार के विरुद्ध शक्ति..
समाचार पत्र के कर्ता-धर्ता के इंदौर शहर में स्थापित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में विधुत विभाग, खाद्य विभाग एवं राज्य के अधीन आने वाले विभागों ने दिखाई आश्चर्य जनक सक्रियता..
मसलन गीता भवन चौराहे स्थित मांय होम, तुकोगंज औऱ विजय नगर स्थित स्थित ओटू (O2)..तुकोगंज क्षेत्र स्थित बेस्ट वेस्टर्न पर जारी कथित पड़ताल..
लोकस्वामी अखबार में हनीट्रैप से जुड़े नित नए खुलासो करने वाले जितेंद्र सोनी के निवास सहित अन्य स्थान शासन के राडार पर..
सवाल है कि क्या लोकस्वामी के खुलासों की अगली कड़ी में कमलनाथ अथवा उनके नम्बरदारों के चेहरे भी उजागर होने थे..?
आखिर अखबार के खुलासे सत्तासीनों को किस बात का खोफ सता रहा है।