इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) पर पानी का आपातकाल

पश्चिम मध्य रेल्वे के सबसे व्यस्ततम जंक्शनों में शुमार इटारसी रेल्वे जंक्शन में इन दिनों पानी के आपातकाल जैसी स्थिति नजर आ रही है। स्टेशन में यात्रियों और कर्मचारियों के लिए पानी की भीषण किल्लत देखी जा रही है। ट्रेनों से उतरकर लोग पानी की बॉटल लिए यहाँ वहां घूमते नजर आ रहे है पर उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है, स्टेशन पर लगे अधिकांश नल बंद पड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इटारसी जंक्शन पर पेयजल, गुजरने वाली ट्रेनों के लिए और एप्रॉन में वाशिंग और अन्य कामों के लिए सामान्य दिनों में 50 लाख लीटर और गर्मी के दिनों में 80 लीख लीटर पानी लगता है। लेकिन इन दिनों इसकी आधी आपूर्ति भी नही हो पा रही है। रेल्वे जंक्शन को तवा डैम से पानी मिलता है लेकिन तवा डैम भी अब खाली हो चुका है और स्टेशन का ओवरहैड टैंक पूरा नहीं भर पा रहा है। आपको बता दें कि इटारसी जंक्शन से रोज़ाना लगभग 250 ट्रेनें गुज़रती हैं। पैसेंजरों के लिए ट्रेनों में यहीं से पानी लोड किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि अगर कुछ दिनों तक और यही स्थिति रही तो स्टेशन पर पानी की आपूर्ती पूरी तरह ठप्प हो सकती है।पश्चिम मध्य रेल्वे के सबसे व्यस्ततम जंक्शनों में शुमार इटारसी रेल्वे जंक्शन में इन दिनों पानी के आपातकाल जैसी स्थिति नजर आ रही है। स्टेशन में यात्रियों और कर्मचारियों के लिए पानी की भीषण किल्लत देखी जा रही है। ट्रेनों से उतरकर लोग पानी की बॉटल लिए यहाँ वहां घूमते नजर आ रहे है पर उन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है, स्टेशन पर लगे अधिकांश नल बंद पड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इटारसी जंक्शन पर पेयजल, गुजरने वाली ट्रेनों के लिए और एप्रॉन में वाशिंग और अन्य कामों के लिए सामान्य दिनों में 50 लाख लीटर और गर्मी के दिनों में 80 लीख लीटर पानी लगता है। लेकिन इन दिनों इसकी आधी आपूर्ति भी नही हो पा रही है। रेल्वे जंक्शन को तवा डैम से पानी मिलता है लेकिन तवा डैम भी अब खाली हो चुका है और स्टेशन का ओवरहैड टैंक पूरा नहीं भर पा रहा है। आपको बता दें कि इटारसी जंक्शन से रोज़ाना लगभग 250 ट्रेनें गुज़रती हैं। पैसेंजरों के लिए ट्रेनों में यहीं से पानी लोड किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि अगर कुछ दिनों तक और यही स्थिति रही तो स्टेशन पर पानी की आपूर्ती पूरी तरह ठप्प हो सकती है।

(Visited 345 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT