पूर्व मंत्री जयभान पवैया का सामान चोरी हो गया

MP की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे जयभान सिंह पवैया का फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सामान चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि पवैया का जो बैग चोरी हुआ है उसमें 50 हजार नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड पैन कार्ड वगैरह रखे हुए थे। पवैया ग्वालियर से दिल्ली जा रहे थे तभी ट्रेन में उनका बैग चोरी हुआ। पवैया ने चोरी होने की घटना की शिकायत हजरत निजामउद्दीन स्थित जीआरपी थाने में कराई है। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि पवैया के साथ जा रहे उनके पीएसओ ने चोर को बैग लेकर चलती ट्रेन से कूदकर भागते देखा था लेकिन उसने शोर नहीं मचाया और ट्रेन भी नहीं रुकवाई। घटना के बारे में जयभान पवैया ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी सूचना दी। इसके बाद रेलमंत्री ने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए। इसके बाद फरीदाबाद, तुगलकाबाद और निजामुद्दीन की रेल्वे पुलिस हरकत में आई। पता चला है कि फरीदाबाद स्टेशन के पास पवैया का बैग झाड़ियों में पड़ा मिल गया लेकिन इसमें से नगदी और एटीएम गायब था, ये भी बताया जा रहा है कि चोर ने एटीएम कार्ड से करीब 25 हजार रुपए रकम निकाल भी ली है। पवैया ने एटीएम का पिन भी कार्ड में ही लिख रखा था जिसके कारण चोर को आसानी हो गई। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस तेजी से चोर की तलाश में जुटी है।

(Visited 46 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT