भोपाल में अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर रोशनपुरा पर आंदोलन कर रहे विद्युत विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों पर पुलिस की बर्बरता देखने को मिली…कर्मचारी बिना परमीशन के सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे… पहले तो कर्मचारियों को पुलिस ने समझाइश दी… जिसके बाद कर्मचारियों के ना मानने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा…. एक तरफ तो कमलनाथ और पूरी सरकार खुद को कर्मचारी हितैषी बताते नहीं थकते और प्रदेश की पुलिस ही उन पर गाज बनकर टूट रही तो कमलनाथ कर्मचारी हितैषी कैसे….