आदिवासी बहुल अंचल झाबुआ में भी लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले का बहादुर सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है और इसका पानी निचली बस्तियों में भर रहा है। कालेज मार्ग बंद हो गया है वहीं बस स्डेण्ड से कलेक्टर मार्ग को जोडने वाले नाले में एक ट्रक बहकर आ गया जो कि पुलिया में अटक गया। शहर के कई पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में झाबुआ जिले में 166 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है वहीं 1 जून से अभी तक पूरे जिले में 715. 2 मिलीमीटर बारिश हुई है।
झाबुआ से आलोक कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट