सीसी सडक़ पर काम कर रहे टैंकर के ड्रायवर और हैल्पर की 11 केवी तार की चपेट में आने मौत हो गई। हादसा सोमवार को शाम 6 बजे हुआ जब ड्राइवर और हेल्पर पानी से सड़क की तराई कर रहे थे। तराई करने के दौरान ही टैंकर का ढक्कन खुला हुआ था। और ढक्कन 11 केवी तार से टकरा गया। जिससे ड्राइवर और हेल्पर दोनो करंट की चपेट में आ गए। जिसके बाद दोनो को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बिजली विभाग अपनी गलती स्वीकार करने से इंकार कर रहा है। बिजली विभाग रेहटी के जूनियर इंजीनियर एमडी उईके का कहना है कि तार जितनी ऊंचाई पर होना चाहिए उतनी ऊंचाई पर ही है। लेकिन सीसी रोड ऊंचाई होने से और ट्रक की ऊंचाई भी ज्यादा होने से यह हादसा हुआ है। अगर पानी के टैंकर का ढक्कन नही खुला होता तो पानी का टैंकर 11 केवी की चपेट में नही आता