यूनिवर्सिटी में सुसाइड के लिए छत पर चढ़ा युवक

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी की छत पर एक युवक सुसाइड करने के लिए चढ़ गया जिसके बाद हंगामा मच गया। गौरव पाठक नाम का ये युवक काफी देर तक छज्जे पर खड़ा होकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता रहा और आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। बाद में लोगों के समझाने पर नीचे उतरा। दरअसल ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी अपनी अव्यवस्थाओं के लिए लगातार सुर्खियों में रहती है, पहले छात्र रिजल्ट के लिए परेशान होते थे, तो अब रिजल्ट घोषित होने के बाद मार्कशीट के लिए परेशान हो रहे है। बार बार चक्कर लगाने के बावजूद छात्रों को मार्कशीटें नहीं मिल रही हैं। विभिन्न कोर्सों की लगभग सवा लाख से ज्यादा मार्कशीटें पेंडिंग हैं। इस समय वे छात्र सबसे ज्यादा परेशान हैं जिन्हें मध्यप्रदेश से बाहर यूनिवर्सिटी में संचालित होने वाले कोर्सों में प्रवेश लेना है और मार्कशीट न होने की वजह से वह परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को बीएससी फाइनल ईयर का छात्र गौरव पाठक अपनी मार्कशीट लेने पहुंचा था। लगातार तीन महीने मार्कशीट के लिए चक्कर लगा रहे गौरव को आज भी अधिकारियों ने बाद में आने को कहा। इससे दुख होकर गौरव जीवाजी की बिल्डिंग पर चढ़ गया फिर गैलरी में आकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। लेकिन उसी दौरान बिल्डिंग पर मौजूद अन्य छात्रों और लोगों ने गौरव को समझाइश दी। तब कही जाकर वो बिल्डिंग से उतरा और विश्वविद्यालय प्रशासन ने गौरव को जल्द मार्कशीट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

(Visited 22 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT