कैसे बन गया निगरानीशुदा गुंडे का पासपोर्ट?

ये हैं करण सिंह उर्फ लालू इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में दो दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हो चुके हैं। जिसमें घर में घुसकर मारपीट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, उपद्रव, बलवा जैसे अपराध शामिल हैं। लालू पर एनएसए और जिला बदर जैसी कार्रवाई हो चुकी हैं। लेकिन कोई आश्चर्य की बात नहीं होती अगर ये व्यक्ति कई दूसरे अपराधियों की तरह विदेश फरार हो जाता, करण का पासपोर्ट तैयार हो चुका है। आपराधिक रिकॉर्ड रखने वाले व्यक्तियों का पासपोर्ट नहीं बनने के नियम के बावजूद। और ये संभव किया है टीटी नगर थाना पुलिस ने। पासपोर्ट बनवाने के लिए करण सिंह ने जब आवेदन किया तो उसको इतने सारे अपराधों का चिट्ठा होने के बावजूद पुलिस वेरिफिकेशन में क्लीन चिट मिल गई और उसका पासपोर्ट बन भी गया। अगर मीडिया की सजगता नहीं होती तो करण सिंह भी अबू सलेम की तरह विदेश भाग चुका होता। मामले में हंगामा मचने के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन ने आईजी जयदीप प्रसाद को तलब किया और टीटी नगर टीआई पर कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद तत्काल टीटी नगर टीआई आलोक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है।

(Visited 119 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT