फूड आफिसर की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने का मामला अशोक नगर में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खाद्य विभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कल्लू पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों और मित्रों से पैसे ऐंठे जा रहे थे। खास बात यह है कि फूड ऑफिसर कल्लू पटेल की रियल आईडी में जो मित्र शामिल थे उनमें से कई मित्रों को इस फर्जी फेसबुक आईडी में भी शामिल किया गया था जिसमें से फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति कल्लू पटेल के तमाम मित्रों से अलग-अलग बहाने बताकर पैसे मांगता आ रहा था इसके लिए बाकायदा उसने आईसीआईसीआई बैंक का अकाउंट नंबर भी सभी लोगों को बांटा था। इस बात का खुलासा जब हुआ जब कल्लू पटेल के मित्रों ने इन से फ़ोन पर फेसबुक पर पैसों मांगने के बारे में जानकारी ली। कल्लू पटेल ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।