टिकीटोरिया मंदिर की दानपेटी से रूपए निकालने के आरोप में किशोरी बाल संरक्षण गृह पहुंची किशोरी की लाचारी को दो माह में ही सरकार व जिम्मेवार अधिकारी भूल गए। मामला उजागर होने पर जहां प्रशासन उस गरीब परिवार की हरसंभव मदद करने और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने आगे आया था तो प्रदेश के मुखिया सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर परिवार केा एक लाख रूप्ए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी लेकिन सीएम के एक लाख रूप्ए मिलना तो दूर मिलने वाली योजनाएं भी दिखावा साबित हुईं। परिवार एक बार फिर उसी स्थिति में आ गया जिस स्थिति में किशोरी को यह कदम उठाना पड़ा। तत्कालीन एसडीएम सीएल वर्मा ने किशोरी के परिवार को गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा उपलब्ध कराया था लेकिन वह केवल परिवार के लिए उपकरण साबित हो रहा है क्योंकि कनेक्शन आज तक नहीं मिला। राशन दिया गया जो कि खत्म हो गया। तुरंत राशन कार्ड बनाया गया था लेकिन राशन पर्ची नहीं बनी जिस कारण उस राशन कार्ड पर राशन नहीं मिल रहा। पट्टा भी मिल गया था लेकिन उस पर प्रधानमंत्री आवास बनना शुरू नहीं हुआ। बुधवार को भाजपा नेता अभिषेक भार्गव किशोरी के परिवार में पहुंचे तथा हालचाल जाने तथा अब तक मिली सहायता की जानकारी ली। जिस पर परिवार के मुखिया ने मायूसी होकर हर प्रश्न का उत्तर न में दिया। यह सुनकर अभिषेक भार्गव दंग रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम कमलनाथ को अपना वायदा निभाने संबंधी पोस्ट की। न्यूजलाइवएमपी के लिए रहली से प्रवीण सोनी की रिपोर्ट