मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए रतुल पुरी ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया ता लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई थी इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने कोर्ट से रतुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी जो कोर्ट ने मान ली है। ED ने कोर्ट में दलील दी थी कि रतुल पुरी विदेश भाग सकते हैं और जांच को प्रभावित कर सकते हैं। कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था और शुक्रवार को रतुल पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। अब कभी भी रतुल पुरी की गिरफ्तारी हो सकती है।