खंडवा में हुई मूसलाधार बारिश बालिका छात्रावास में रह रही छात्राओं के लिए आफत की बारिश साबित हुई…. शुक्र है कि समय रहते छात्राओं को बचा लिया… दरअसल शासकीय कन्या स्कूल का आवासीय छात्रावास दो नदियों में आई बाढ़ में घिर गया… जब छात्रावास परिसर में बाढ़ का पानी घुसने लगा…. तो सभी बालिकाओं ने छत पर चढ़कर मदद के लिए फोन लगाया… तब जाकर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से छात्राओं को बाहर निकाला… और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया… जब छात्राओं को बाहर निकाला गया तब छात्राएं घबराईं हुईं थी….क्योंकि बाढ़ के दौरान कन्या छात्रावास में अधीक्षिका अनुपस्थित थी…..उधर खालवा विकासखंड के सीईओ सुरेश चंद टेम्ने ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि एक सौ नब्बे छात्राओं को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था….. और इसकी शिकायत उन्होंने खुद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को की है….