खनिज मंत्री के इलाके में रेत चोरी पर लगाम लगाने हुई बैठक

मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के इलाके वारासिवनी में रेत ठेकेदारों और ट्रैक्टर एसोशिएशन की एक अहम बैठक रखी गई। इस बैठक में रेत के दामो में कमी करने और रेत चोरी पर लगाम लगाने जैसे कई फैसले लिए गए। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से इलाके के लोगो ने रेत के दामो में कमी करवाने की मांग की थी। इसके बाद जायसवाल ने ट्रेक्टर संचालको और रेत ठेकेदारों की एक बैठक बुलवाई थी जिसमे जनहित में रेत के दाम कम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद रेत ठेकेदारों और ट्रेक्टर एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया कि इलाके में रेत के दाम घटाए जाएंगे। और भी कई महत्वपूर्ण फैसले इस बैठक में लिए गए हैं जिनमें रेत की चोरी पर लगाम लगाना शामिल है। बैठक में इलाके के कई रेत ठेकेदार और ट्रेक्टर मालिक शामिल हुए।

बाईट-संजय सिंह कछवाहा रेत ठेकेदार

वारासिवनी से मनीष हेड़ाऊ की रिपोर्ट

(Visited 236 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT