सनावद में नर्मदा किनारे लगातार हो रहे बालू रेत के उत्खनन नही रुक रहा थ. सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत पर खनिज विभाग खरगोन के अधिकारियों ने नावघाट खेड़ी में रेत का अवैध परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई की. विभाग ने तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कार्रवाई की . टीम ने नावघाट खेड़ी पर अल सुबह तीन ट्रैक्टर ट्राली को मौके रे रेत भरते पकड़ा. खनिज अधिकारी रीना पाठक ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर रेत के अवैध परिवहन की शिकायत के बाद ही कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. अब अलग रणनीति बनाकर कार्रवाई की जाएगी. जिससे नर्मदा किनारे बालू रेत के उत्खनन पर रोक लग सके