खुरई जेल से लौटकर जेलर की प्रताड़ना से युवक ने उठाया ये कदम

मंडीबामोरा में सोमवार दोपहर प्लेटफॉर्म पर एक युवक ने अज्ञात कारणों चलते फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली…मृतक के भाई चिंटू ने बताया कि उसका भाई कृष्णा खुरई जेल में बंद रहने के दौरान काम करने के बदले मिलने वाली मजदूरी लेने खुरई जेल गया था… वहां से लौटने के बाद सोमवार को उसने मपेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी….कृष्णा कुचबंदिया के आत्महत्या कर लेने बाद परिजनों ने मंगलवार सुबह पुलिस चौकी में जेलर पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया… और मृतक के अंतिम संस्कार करने से पहले जेलर पर कार्रवाई कराने के लिए अड़ गए… पुलिस की समझाइस के बाद प​रिजन घर तो चले गए… लेकिन वे अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े रहे… तो फिर पुलिस मृतक के घर पहुंची… चौकी प्रभारी लखनसिंह डाबर और मीनेशसिंह भदौरिया ने कहा कि ​मामले में ​जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे… साथ ही जेल के सभी कर्मचारियों के बयान लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी… दोषी पाए जाने पर जेलर सहित सभी लोगों पर कार्रवाई होगी… तब दोपहर में परिजनों कृष्णा का अंतिम संस्कार किया…. कुरवाई से दीपक राय की रिपोर्ट

(Visited 299 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT