वारासिवनी में हड़क्मप मच गया जब एक वार्ड के कुंए मे महिला का शव तेरता हुआ मिला। इस घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब वार्ड के बच्चे कुंए के पास बेर के पेड़ पर खेल रहे थे,तभी उन्होने इसकी जानकारी वार्डवासियों को दी। और इसकी जानकारी वार्डवासियों ने पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव बाहार निकालकर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनो को सौप दिया। महिला का नाम कावरे उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। वार्ड पार्षद मनोज दानद्रे ने बताया की महिला को शराब की लत थी और कई बार शराब के नशे पर कहीं भी पड़ी रहती थी जिसके बाद कई बार उसे 100 डायल की मदद से घर में छोड़ा जाता था। महिला को मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी भी थी। महिला पिछले तीन-चार दिनों से घर से लापता थी इसके बाद उसके परिजनों द्वारा इसकी सूचना थाने में भी दी गई तथा गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाई गयी।रविवार की दोपहर जब बच्चो ने कुंए मे महिला का शव देख तो वार्डवासियो को सूचित किया।