सनावद के खरगोन सनावद मार्ग पर मंडी चौराहे में एक ट्रैक्टर ट्राली ने 2 दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे वाहन में सवार पिता-पुत्री घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है। चश्मदीदों की माने तो ट्रैक्टर चालक के असावधानी पूर्वक ट्रैक्टर चलाने से यह घटना हुई है। जिसमें भूलगांव के रहने वाले गेंदालाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे दोपहिया पर सवार पिता पुत्री को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस ने परिवारजनों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।