बीना के गिरौल गांव में मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां मतदाताओं ने 3 घंटे में सिर्फ 8 वोट डाले हैं। गिरौल गांव के लोग पानी की समस्या को लेकर नाराज हैं। और मतदान नहीं कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पहले प्रशासन पानी की समस्या का कोई स्थायी समाधान निकाले इसके बाद ही हम वोट डालेंगे। लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं के बीच नहीं पहुँचा है। जिसके बाद प्रशासन की लापहरवाही भी सामने आई है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले पर कोई कार्रवाई करता है। या गिरौल के रहवासी मतदान के इस महाकुंभ से अछूते ही रह जाते हैं।