बीजेपी ने इस बार बालाघाट से वर्तमान सांसद बोध सिंग भगत का टिकट काट दिया है। बोध सिंह भगत और पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन की पुरानी अदावत है और इस बार गौरीशंकर बिसेन के खास ढाल सिंह बिसेन को पार्टी ने सांसद का टिकट दिया है। यही कारण है कि बोध सिंह भगत और गौरीशंकर बिसेन के बीच की दुश्मनी अब सड़क पर दिखाई देने लगी है। बोधसिंह भगत को टिकट नहीं मिलने से वह और उनके समर्थक विधायक गौरीशंकर बिसेन से काफी नाराज हैं। इसी नाराजगी के कारण भगत ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारी छगन हनवत को अपने कार्यालय से गाली गलौच देते हुए बाहर कर दिया और फिर सडक़ पर आकर
भी उनके साथ गाली गलौच की। यह मामला पूरे बालाघाट में चर्चा का विषय बना रहा। अब भाजपा नेता छगन हनवत ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत देकर बोध सिंह भगत पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में हनवत ने जिक्र किया है कि बोध सिंह भगत ने 2009 के
लोकसभा चुनाव में के डी देशमुख के सांसद चुने जाने के बाद तत्कालीन भाजपा नेता डॉ. योगेन्द्र निर्मल को लात मारकर गाड़ी से नीचे गिराने और मलाजखंड के एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन को गंदी गंदी गालियॉ देने का उल्लेख भी किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।