सपा के पूर्व विधायक व बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी किशोर समरीते ने चुनाव आयोग के सामने चुनाव लड़ने के लिये एक अनोखी और गंभीर मांग रखी है। समरीते ने चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव लङने के लिये 75 लाख रुपये की मांग की है। समरीते ने चुनाव आयोग को लेटर लिखकर कहा है कि यदि आयोग 75 लाख रुपए नहीं देता है तो उन्हें अपनी एक किडनी बेचने की अनुमति दे। गौरतलब है कि किसी समय किशोर समरीते ने जेल में रहते हुये लांजी विधानसभा से चुनाव जीत कर इतिहास रचा था। लेकिन आज वह बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं। किशोर का कहना है कि उनके पास चुनाव लङने के लिये पैसा नहीं है…और उनके पास इतना समय भी नहीं है कि जनता से चंदा जमा कर सकें। समरीते का कहना है कि दूसरे उम्मीदवार करोड़पति हैं। किशोर समरीते ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य को 75 लाख दिलवाने या किडनी बेचने की परमीशन दिलाने के लिए लेटर लिखा है। समरीते ने आर्थिक सहायता के लिये अपने बैंक खाते का नंबर भी आवेदन में दिया है। हालांकि समरीते का यह पत्र सार्वजनिक होने के बाद एक समाजसेवी पत्रकार एस अंसारी ने 500 रुपये की आर्थिक सहायता समरीते को दी है।