हनीट्रेप मामले में अब तक एक के बाद एक कई खुलासे होते जा रहे हैं. हनीट्रेप की आंच अब रायपुर तक पहुंच चुकी है… लगता है ये अकेला ऐसा मामला होगा जो देश के कई राज्यों तक फैला होगा… और इसके शिकार भी भोपाल-रायपुर के अलावा और भी कई राज्यों के लोग होंगे…. पुलिस अब हनीट्रेप की आरोपी लड़कियों को अलग-अलग लोकेशन पर ले जाकर हनी ट्रेपिंग के तरीके उगलवा रही है…. साथ ही किस-किस को कहां ट्रैप किया ये कड़ियां पुलिस आपस में जोड़ रही है. वहीं अगर सूत्रों की माने तो अब तक ढेर सारी ट्रैपिंग की कहानियां आरोपियों के मोबाइल ने उगलीं हैं. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है जिनके मुताबिक…
1-हनीट्रेप मामले में आधा दर्जन आईएएस और आईपीएस के तार जुड़े होने की खबर
2-सूत्रों के मुताबिक 100 लोगो की टीम हनीट्रेपिंग के बाद लोगों को ब्लेमेल करती थी
3-जरूरत के मुताबिक लड़कियां बुलाई जाती थीं लडकियां बुलाने का काम आरोपी लडकियां किया करती थी.
4. जिन लड़कियों को बुलाया जाता था उनको भी नहीं मालूम होता था कि उनके वीडियो बन रहे है. जिनका बाद में ब्लैमेलिग के लिए इस्तेमाल होगा.
5- देर रात तक अफसरों और नेताओं से अश्लील चैटिंग और बातें होती थी.
6- फ्लैट में छुपे कैमरे लगे होते थे जिनका इस्तेमाल अफसरों की वीडियो रिकार्डिंग के लिए किया जाता था
7- आरोपियों के पास से मिली हार्ड डिस्क में जो वीडियो मिले हैं. उनकी फोरेसिंक जांच के लिए हैदराबाद और चंडीगढ की लैब में भेजा जा सकता है
8-हनीट्रेप मामले में पूर्व भाजपा मंत्रियों के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कुछ मौजूदा मंत्रियों से इस मामले के तार जुड़े हैं
9-पिछली और मौजूदा सरकार में कई सारे ट्रांसफर, पोस्टिंग और सरकारी ठेके आरोपियों ने लिए