मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार से बरामद किए गए चार करोड़ 10 लाख रुपए के मामले में राजनैतिक लिंक होने की बात सामने आ रही है। दरअसल भोपाल क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर फंदा के पास एक कार को रोका तो उसमें बड़ी ही चालाकी के साथ सीट के नीचे लॉकर बनाकर रखे हुए चार करोड़ दस लाख रुपए बरामद हुए। गाड़ी के साथ पकड़ाए लोगों के मुताबिक पकड़ा गया पैसा भोपाल के बड़े सोना व्यापारी मधुर अग्रवाल का है। मधुर अग्रवाल ये पैसा मुम्बई भेजा करता था और वहां से इस पैसे के बदले सोना भोपाल मंगवाता था। ये पूरा कारोबार कई सालों से चल रहा है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि एक महीने में चार बार इसी तरह कार के जरिए मुंबई से सोना मंगवाया जाता था। पुलिस ने गाड़ी जप्त करके गाड़ी में मौजूद तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पैसा और उससे जुड़ा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तो अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है लेकिन अब इसके बाद सियासी गलियारों में इस पैसे के असली मालिक को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस पूरे मामले में बीजेपी से जुड़े एक बड़े नेता की मिलीभगत का आरोप लगाया है।
बाइट- नरेंद्र सलूजा मीडिया समन्वयक, कांग्रेस
मध्यप्रदेश में भोपाल से इस तरह से पहली बार करोड़ों की रकम बरामद होने का मामला सामने आया है। पहले इंदौर से इस तरह के मामले सामने आते थे। अब देखना है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ सोना व्यापारी तक ही सीमित रहती है या इसमें आगे जाकर कोई पॉलिटिकल लिंक भी निकलता है।