लाल रंग के झंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे ये लोग मैंहर के किसान हैं। ये सभी किसान क्षेत्र की बिरला परफेक्ट सीमेंट के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री ने उनसे जमीन खरीदते समय कुछ शर्तें पूरी करने की बात कही थी। पर अब उन शर्तों को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से भी की है। पर अब तक कोई भी कार्यवाई नहीं हुई है। साथ ही किसानों ने धमकी दी है कि कल से खदानो का कार्य बंद करवा दिया जाएगा।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने अपनी उपजाऊ जमीन इसलिए दी थी ताकि हमे रोजगार मिल सके लेकिन अभी तक किये वादों से फैक्ट्री मुकरती आई है। खदानो में दिन रात ब्लास्टिंग होती रहती है। जिससे धूल ,मिट्टी और पत्थर के टुकड़े आसपास के घरों में जाते हैं|