भोपाल से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा के ऊपर पुलिस ने 23 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना ठोक दिया है। मम्मा पर ये जुर्माना बगैर इजाजत सीएम हाउस और विधानसभा का घेराव करने के कारण किया गया है। पुलिस विभाग की ओर से बनाए गए एस्टिमेट के मुताबिक सुरेंद्रनाथ सिंह और बीजेपी के दूसरे कार्यकर्ताओं ने बगैर इजाजत सीएम हाउस और विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की जिसके कारण अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपना नियमित काम नहीं कर पाए जिसके कारण 23 लाख 76 हजार 280 रुपए का अतिव्यय यानी एक्सट्रा खर्च हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग अब इस एक्सट्रा खर्च की रकम सुरेंद्रनाथ सिंह उर्फ मम्मा से वसूलने की तैयारी कर रहा है।