भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह की करारी हार के बाद से ही गायब स्वामी वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा का पता चल गया है। खुद मिर्ची बाबा ने भोपाल कलेक्टर को लेटर लिखकर अपने गुवाहाटी में होने की जानकारी दी है। दरअसल स्वामी वैराग्यानंद ने दावा किया था कि दिग्विजय सिंह अगर भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव हार जाते हैं तो वे जीवित जल समाधि ले लेंगे। लेकिन दिग्विजय की हार के बाद बाबा गायब हो गए और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते रहे। लोग बाबा को फोन कर-करके पूछते रहे कि बाबा समाधि कब ले रहे हैं। वहीं निरंजनी अखाड़े ने भी बाबा को निष्कासित कर दिया था। अब जानकारी मिली है कि खुद बाबा ने भोपाल कलेक्टर को लेटर लिखकर कहा है कि वे अभी गुवाहाटी असम के कामाख्या मंदिर में तपस्या कर रहे हैं और 16 जून को दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर जल समाधि लेना चाहते हैं। लोग बाबा के इस लेटर को भी एक नया पैंतरा मान रहे हैं। सबको पता है कि कलेक्टर तो बाबा को जल समाधि की अनुमति देने से रहे। तो बाबा का संकल्प भी पूरा हो जाएगा और वे यह भी कह सकेंगे कि मैं तो समाधि लेने के लिए तैयार था लेकिन कलेक्टर ने ही अनुमति नहीं दी। फिर भी लोगों को अब 16 जून का इंतजार रहेगा, शायद बाबा भोपाल पधारें और फिर कोई नई नौटंकी शुरू करें।