मध्यप्रदेश में बदहाल होती कानून व्यवस्था से परेशान होकर भोपाल के नागरिक संगठन के लोगों ने गृह मंत्री बाला बच्चन को चूड़ियां भेजी हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन अपहरण, लूट, बलात्कार हत्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल के चीचली गांव से किडनैप हुए बच्चे की लाश मिलने के बाद भी लोगों में आक्रोश है। सद्भावना अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने संयोजक दुर्गेश केसवानी और संरक्षक महेश शर्मा के नेतृत्व में सरकार और गृह मंत्री बाला बच्चन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन लोगों ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से गृह मंत्री को चूड़ियां भेंजीं। मंच के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर गृह मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की। इस दौरान मंच के जिला अध्यक्ष बसंत गन्नोते, विकास शर्मा, यशवंत राजपूत,सुशीला बाई, ओमवती,रामबाई सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।