मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन का दावा है कि मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और इसी के कारण होली और रंग पंचमी जैसे त्यौहार निर्विध्न एवं बिना किसी वाद विवाद के सम्पन हुए हैं। सनावद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बाला बच्चन ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के कुछ हिस्सों में हत्या जैसे जघन्य अपराध हुए थे। जिसमें पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। बच्चन के मुताबिक प्रदेश के बाकी शहरों में भी पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधार कर अपराध मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।