MP के मंत्री पर सत्ता का नशा, पुलिस वालों को दे रहे थे गाली

मध्यप्रदेश में पंद्रह साल बाद सरकार बनने का नशा कांग्रेस के मंत्रियों पर इतना ज्यादा चढ़ा हुआ है कि वे न तो वर्दी की मर्यादा समझते हैं न प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों के पद का कोई मान-सम्मान दिखाई दे रहा है। ताजा मामला ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का है। सोशल मीडिया पर प्रियव्रत सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे आइएएस अधिकारी को डांटते और धमकाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं ऊर्जा मंत्री के मुंह से गाली भी निकलने वाली थी लेकिन उन्होंने खुद पर कंट्रोल कर लिया। मामला राजगढ़ के छापीहेड़ा का बताया जा रहा है जहां पर एक पारिवारिक विवाद में दूसरे थाने के टीआई के कहने पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ आरोप कायम किया था। इसी मामले में मंत्री जी थाने पहुंचे थे और एसपी प्रदीप शर्मा को तलब किया। एसपी और अन्य अधिकारियों को मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जमकर डांट लगाई और दोनों अधिकारी हाथ बांधे चुपचाप खड़े रहे। आप भी देखिए मध्यप्रदेश में पुलिस के SP रैंक के अधिकारियों से मंत्री कितनी इज्जत से बात कर रहे हैं।

(Visited 61 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT